पटवारियों के ग्रेड पे की विसंगति दूर कराने विधायक को ज्ञापन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। पटवारी संघ (Patwari Sangh) ने पटवारियों के ग्रेड पे (Grade Pay) में विसंगति को दूर कराने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. SItasaran Sharma, MLA) को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की है कि पटवारियों का ग्रेड पे 2100 के स्थान पर 2800 होना चाहिए।
अपने ज्ञापन में पटवारी संघ ने बताया कि मप्र पटवारी संवर्ग का ग्रेड पे 2100 है जबकि नायब तहसीलदार एवं सहायक अधीक्षक भू अभिलेख का ग्रेड पे 3600 है। शासन के निर्धारित पदाक्रम अनुसार पटवारी संवर्ग का ग्रेड पे 2800 होना चाहिए परंतु इसमें विसंगति है। मप्र पटवारी संघ भोपाल ने भी शासन एवं प्रशासन से पत्राचार कर इस विसंगति में सुधार की मांग की है। लेकिन, अब तक कोई सुधार नहीं किया गया है।
राजस्व विभाग में पटवारी रीढ़ का काम करते हैं। संसाधनों के अभाव में कम समय में अधिक एवं तकनीकि कार्य स्वयं के व्यय पर कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर रात-दिन मेहनत करके लागू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है किन्तु उसकी हमेशा अनदेखी होती है। आज पटवारी संघ ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा को 2800 ग्रेड पे की मांग का ज्ञापन दिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष होशंगाबाद दीपक कुमार रघुवंशी, हितेष पटेल, राजेश गहरवाल सहित संघ के अनेक सदस्य मौजूद थे। विधायक डॉ. शर्मा ने पटवारियों को आश्वासन दिया कि उनकी इस मांग को शासन स्तर पर उठाया जाएगा और पटवारियों के ग्रेड पे को बढ़ाकर 2800 की अनुशंसा की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!