इटारसी-कटनी-इटारसी के मध्य मेमू स्पेशल रविवार से

Post by: Poonam Soni

इटारसी। इटारसी-जबलपुर-कटनी और इस रेलमार्ग पर पडऩे वाले गांव और शहर के नागरिकों के लिए बहु प्रतिष्ठित मेमू ट्रेन (MEMU train) रविवार 08 अगस्त 2021 से पटरी पर आने वाली है। इसके साथ ही जबलपुर से इटारसी और जबलपुर से कटनी एवं सतना के लिए सबसे सस्ता और डेली अप डाउन वाला साधन उपलब्ध हो जाएगा। कटनी-इटारसी-कटनी के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों को रविवार से रेलवे मेमू टे्रेन की सुविधा देने जा रहा है। 06620 कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल 08 अगस्त 2021 से कटनी स्टेशन से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर, रात 9.50 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06619 इटारसी-कटनी मेमू स्पेशल 09 अगस्त 2021 से इटारसी स्टेशन से 04.30 बजे प्रस्थान कर 11.30 बजे कटनी स्टेशन पहुंचेगी।

ऐसी होती है मेमू ट्रेन
मेमू ट्रेन में 8 कोच का एक रैक होता है। हर कोच में 84 यात्रियों की बैठक व्यवस्था होती है। यानी दोनों कोचों में 1344 यात्री बैठ सकते हैं। हर कोच में सीसी कैमरे व यात्री की सुरक्षा के सभी उपाय होते हैं। मेमू ट्रेन के दोनों छोर पर कोच में ही इंजन सेट होता है जो जीपीएस से लैस होता है। इसमें एलईडी लाइट होती हैं।

ये रहेंगे ठहराव स्टेशन
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में गुर्रा, सोनतलाई, बगरातवा, गुरमखेड़ी, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, जुन्हेटा, सालीचौका रोड, गाडरवारा, बोहानी, करेली, नरसिंहपुर, घाट पिंडरई, बेलखेड़ा, करकबेल, श्रीधाम, विक्रमपुर, भिटौनी, भेड़ाघाट, मदन महल, जबलपुर, आधारताल, देवरी, गोसलपुर, सिहोरारोड, डुंडी, स्लीमनाबाद रोड, संसारपुर, निवार एवं माधव नगर स्टेशनों पर रुकेगी।

स्वस्थ यात्री ही करें यात्रा
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वह अपनी रेल यात्रा शुरू करने से पूर्व अपने स्वास्थ्य की जांच कर लें। सर्दी, खासी, बुखार होने की स्थिति में यात्रा को टालें। यात्रा के दौरान मास्क का उपयोग अवश्य करें तथा स्टेशन एवं ट्रेन में आपस में उचित दूरी बना कर रखें। यात्रा से पूर्व एवं यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!