एमजीएम कॉलेज ने थैलेसीमिया और सिकल सेल्स बीमारी जागरूकता रैली निकाली

Post by: Rohit Nage

MGM College conducts Thalassemia and Sickle Cell disease awareness rally

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Postgraduate College) इटारसी (Itarsi) के एनसीसी विभाग (Department of NCC) के द्वारा थैलेसीमिया (Thalassemia) और सिकल सेल्स बीमारी (Sickle Cell Disease) जागरूकता रैली निकाली गई।

जागरूकता रैली में एनसीसी के लगभग 150 कैडेट्स ने थैलेसीमिया सिकल सेल्स बीमारी से जूझ रहे लोगों के प्रति सकारात्मक भाव और रक्तदान महादान का संदेश दिया। जागरूकता रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली महाविद्यालय से होते हुए शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए सरदार पटेल चौराहा, न्यास कॉलोनी एवं अंत में महाविद्यालय प्रांगण में मानव संख्या के रूप में समाप्त की गई।

जागरूकता रैली में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अरविंद शर्मा (Dr. Arvind Sharma), एनसीसी अधिकारी श्रीमती श्रुति (Mrs. Shruti), डॉ. मनीष चौरे (Dr. Manish Chaure), खेल अधिकारी संजीव कैथवास (Sports Officer Sanjeev Kaithwas), डॉ दिनेश (Dr. Dinesh), एनएसएस अधिकारी डॉ. संतोष कुमार अहिरवार (Dr. Santosh Kumar Ahirwar) और बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल हुए।

error: Content is protected !!