इटारसी। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार एवं प्राचार्य डॉ राकेश मेहता शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय इटारसी के निर्देशन में तथा प्रभारी डॉ दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में कॉलेज चलो अभियान के तहत आज प्रज्ञान एवं मॉडर्न हायर सैकंड्री स्कूल इटारसी का कॉलेज के सहायक प्राध्यापक योगेश गौर एवं डॉ रिचर्ड सिंह ने भ्रमण किया।
मॉडर्न स्कूल के प्राचार्य अनिल वर्मा एवं प्रज्ञान स्कूल के प्राचार्य राजपाल से मिलकर 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। योगेश गौर ने बताया कि आप शासन द्वारा ऑर्थराइज एमपी ऑनलाइन कंप्यूटर सेंटर से ही अपना रजिस्ट्रेशन कराएं एवं रजिस्ट्रेशन फार्म भरते समय स्वयं का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तारीख अच्छे से चेक कर ले इसमें किसी प्रकार की त्रुटि न करें।
फार्म स्वयं सामने रहकर भरें ताकि आपको आगे चलकर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। डॉ. रिचर्ड सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के कोर्स संचालित हैं जैसे बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए आदि एवं शासन की विभिन्न योजनाएं जैसे- छात्रवृत्ति, आवास, न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 पाठ्यक्रम, कैरियर मार्गदर्शन से संबंधित आदि की जानकारी प्रदान की गई एवं नए सत्र में ई प्रवेश हेतु प्रोत्साहित किया गया।