विधायक डॉ शर्मा ने किया मजदूर प्रतीक्षालय का लोकार्पण

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। अटल पार्क (Atal Park) के पास नगरपालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) द्वारा बनाए गए मजदूर प्रतीक्षालय का लोकार्पण आज मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Narmadapuram MLA Dr. Sitasaran Sharma) द्वारा किया गया।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure), भाजपा जिला उपाध्यक्ष व सभापति कल्पेश अग्रवाल (Kalpesh Agarwal), भाजपा नेता भरत वर्मा (Bharat Verma), भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजू बकोरिया, भाजपा नगर मंडल महामंत्री राहुल चौरे, मजदूर संघ अध्यक्ष सुरेंद्र चौरे, सचिव तुलसीराम कुशवाह, अशोक कुमार, उपाध्यक्ष रामकिशोर सोनी, विनोद लोंगरे, लीलाधर साजवानी व अन्य मौजूद थे। बड़ा मंदिर तुलसी चौक चौराहा मजदूर संघ समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने मजदूर संघ की मांग पर कहा कि यहां जल्दी ही पेयजल के लिए एक वॉटर कूलर, बैठने के लिए बेंच व पंखे लगाए जाएंगे।

यह भी वादा किया कि यदि मजदूर भाई यहां ज्यादा संख्या में आते हैं तो प्रतीक्षालय और बड़ा बना दिया जाएगा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि मजदूर भाई हमारे शहर की नींव रखते हैं, हर शुभ कार्य इनके द्वारा प्रारंभ होता है, यह शहर के विश्वकर्मा हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!