होशंगाबाद। आज ग्राम पंचायत रोहना में वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) के तहत विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पीयूष शर्मा (BJP state executive member Piyush Sharma), ग्राम के वरिष्ठजन जीवन सिंह राजपूत, समाज सेवी चंदन साहू, गब्बर साहू गोविंद राय आदि ने शुभारंभ किया। विधायक डॉ. शर्मा ने 2 घंटे सेंटर पर बैठकर लोगों को वेक्सीन लगवाई। यहां 200 का टारगेट था। 20 वैक्सीन जनता ज्यादा होने पर बढ़ाई गई थी। 220 लोगों को वैक्सीन लगाई जिसमें 18+के 210 लोगों को और 45+ के 10 लोगों को लगवाई। इस अवसर पर पर्रादेह के सरपंच कन्हैयालाल वर्मा सहित अन्य का योगदान रहा।