इटारसी। कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष राम शंकर सोनकर ने दो महीने का बिजली का बिल माफ करने के लिए ऊर्जा मंत्री के नाम उप महाप्रबंधक इटारसी को ज्ञापन सौंपा। कोरोना महामारी से बचाओ के लिए के लिए दो माह अप्रैल से मई कोरोना कफ्र्यू में कारोबार बंद था। आम जनता का कामकाज और व्यापार, व्यवसाय, दुकान, दिहाड़ी मजदूरी, ठेले, टैक्सी, ऑटो, आदि काम बंद थे। काम धंधा बंद होने से हर वर्ग के लोगों को अपने परिवार के समक्ष भरण पोषण हेतु परेशानी उत्पन्न हो गई है। कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ ने ऊर्जा मंत्री से मांग की है कि इस संकट की घड़ी को देखते हुए 2 माह का विद्युत बिल माफ (Electricity bills waived) किया जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके मिल सके। ज्ञापन देने आईटी सेल जिला महासचिव राहुल दुबे (IT Cell District General Secretary Rahul Dubey), दुर्गेश लाला उपाध्यक्ष नगर खेल प्रकोष्ठ (Durgesh Lala Vice President Municipal Sports Cell), जय जुनानिया प्रवक्ता खेल प्रकोष्ठ (Jai Junania Spokesperson Sports Cell), नितिन पटेल संगठन मंत्री खेल प्रकोष्ठ (Nitin Patel Organization Minister Sports Cell) आदि उपस्थित थे।