इटारसी। एसडीएम कार्यालय में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) ने ली। बैठक में वर्षाकाल में जिन क्षेत्रों में बाढ़ का पानी भरा जाता है, उसे निकालना एवं बाढ़ के समय बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए चर्चा की गई। साथ ही आपदा के दौरान विभिन्न स्थानों पर कंट्रोल रूम बनाए जाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में उन पर फोकर कर चर्चा की गई जिन नालों के कारण शहर के करीब 10 वार्ड में बाढ़ की स्थिति बनती है। उन नालों को गहरीकरण कर सफाई करने पर भी निर्णय लिया गया। बैठक में तहसीलदार पूनम साहू (Tehsildar Poonam Sahu), अतिरिक्त तहसीलदार निधि पटेल (Additional Tehsildar Nidhi Patel), नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर (Naib Tehsildar Vinay Prakash Thakur), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patel) सहित महिला बाल विकास अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।