इटारसी। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के परिवहन विभाग में प्रतिनिधि अभिषेक कनौजिया ने आज भाजपा पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान से मुलाकात की।
लगभग 30 मिनट चली इस मुलाकात में वाहनों पर लग रही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर चर्चा की गई। परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि किस तरह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। साथ ही पुरानी इटारसी में बने नए बस स्टैंड को लेकर भी चर्चा हुई। पुरानी इटारसी में बने नए बस स्टैंड पर जो बस नहीं रुक रही हैं, उन पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। आरटीओ एजेंट को लेकर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डा. नीरज जैन, अशोक मालवीय, देवेन्द्र सिंह परिहार, सत्यनारायण चौधरी, विनोद लोंगरे, भवानी शंकर दुबे, रमेश पाटिल, पप्पू तोमर, सोमू साहू, हरीश कनौजिया सहित अन्य मौजूद रहे।