इटारसी। शासकीय कन्या शाला में मनोनीत विधायक प्रतिनिधि जसवीर सिंह छाबड़ा ने सोमवार को पहुंचकर निरीक्षण किया। प्राचार्य अखिलेश शुक्ल एवं स्टाफ ने छाबड़ा का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया एवं स्कूल का निरीक्षण कराया।
प्राचार्य शुक्ल ने श्री छाबड़ा को शाला से जुड़ी विभिन्न समस्याएं बताई एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा से उनके निराकरण कराने का निवेदन किया। विधायक प्रतिनिधि श्री छाबड़ा ने स्कूल प्रबंधन को आश्वस्त किया है कि विधायक डॉ. शर्मा के माध्यम से शाला की समस्याओं का निराकरण और विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
निकासी नहीं होना बड़ी समस्या
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजगंज में बारिश का जल निकासी नहीं होना बड़ी समस्या है। रोड ऊंची होने से सारा पानी शाला के मैदान में आकर भर जाता है और कई दिनों तक भरा रहता है। एक और समस्या यह है कि शाला की बाउंड्रीवाल से लगी बस्ती के लोगों के मकानों के गंदे पानी की निकासी भी पीछे तरफ है, और वह पानी भी शाला परिसर में आता है तथा गंदगी होती है।
खेल सुविधा की मांग
शाला में हॉकी के लिए मैदान दुरुस्त हो, ऐसी मांग शाला प्रबंधन की है। दरअसल, वर्तमान में जो मैदान है, उसमें कई गड्ढे हैं और वह ऊबड़-खाबड़ है। शाला में टेनिस खेलने की व्यवस्था तो है, लेकिन वह भी अव्यवस्थित है। उसका रख-रखाव हो जाए तो टेनिस खेल के लिए बच्चियों को सुविधा मिल सकती है। शाला में सफाई कर्मचारी नहीं होने से सफाई नहीं हो पाती है, एक सफाई कर्मचारी की जरूरत भी प्रबंधन ने बतायी है।
प्रकाश व्यवस्था की मांग
श्री छाबड़ा के माध्यम से विधायक को लिखे पत्र में शाला प्रबंधन ने बताया कि रात्रि के समय पश्चिमी दीवार की तरफ अंधेरा रहता है, प्रकाश की उचित व्यवस्था हो जाए, उत्तर तरफ भीतर बनी नाली में मिट्टी भर गयी है, उसे निकलवाने की मांग भी पत्र में की गई है।
पीएमश्री योजना में शामिल
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के प्रयासों से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज को पीएम श्री योजना में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत शाला को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ भी मिलने लगेगा, तो कई समस्याओं का समाधान हो सकेगा।