फिलहाल भोजन वितरण बंद कराएंगे, यात्रियों का रैपिड टेस्ट होगा
इटारसी। गुरुवार को दोपहर विश्राम गृह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को रोकने, विधायक वृक्ष मित्र योजना (MLA tree friend scheme) के दूसरे चरण की तैयारी और वाटर हार्वेस्टिंग से संबंधित एक बैठक ली। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने रेस्ट हाउस में विधायक वृक्ष मित्र योजना व वॉटर हॉर्वेस्टिंग कार्य की समीक्षा कर कहा कि विधायक वृक्ष मित्र योजना और वाटर हार्वेस्टिंग के अब तक के काम से वे संतुष्ट हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही विधायक वृक्ष मित्र योजना के दूसरे चरण में न्यास कॉलोनी रोड पर 50 पौधे लगाए जाएंगे।
बैठक में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), सिविल अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके चौधरी (Civil Hospital Superintendent Dr RK Choudhary), वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय (Senior BJP leader Jagdish Malviya), भाजपा जिला उपाध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल (BJP District Vice President Kalpesh Agrawal), भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी (District President Jaikishore Chaudhary), जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे (District Journalists Association President Pramod Pagare), पूर्व अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, पूर्व नपाध्यक्ष पंकज चौरे, दीपक अठौत्रा, जेडआरयूसीसी सदस्य राजा तिवारी, पूर्व सभापति राकेश जाधव, जसबीर छाबड़ा, भरत वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष सन्नी छाबडा, शैलेंद्र दुबे, पूर्व पार्षद अभिषेक कनोजिया, सौरभ मेहरा, कुलदीप रघुवंशी, महामंत्री राहुल चौरे, गोपाल शर्मा, रोहित वेसकर, सहित अन्य मौजूद थे। बैठक में विधायक डॉ शर्मा ने शहर में बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए हर संभव कदम उठाने के लिए एसडीओ राजस्व श्री रघुवंशी और अस्पताल अधीक्षक डॉ. चौधरी से कहा।
बढ़ाये जाएंगे सेंपल, स्टेशन पर होगी व्यवस्था
इस बैठक के बाद एसडीओ राजस्व मदन सिंह रघुवंशी और जेडआरयूसीसी के सदस्य राजा तिवारी ने रेलवे स्टेशन पर जाकर स्टेशन अधीक्षक राजीव चौहान और आरपीएफ थाना इंचार्ज देवेन्द्र कुमार से बातचीत की। रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन परिसर में नि:शुल्क भोजन वितरण से होने वाली समस्या से अवगत कराया। उनका कहना था कि इटारसी में नि:शुल्क भोजन मिलने से आसपास के बैगर भी यहां आकर डेरा जमा लेते हैं और भगाने से भी नहीं भाग रहे हैं।
भोजन वितरण किया जाएगा बंद
एसडीओ एमएस रघुवंशी ने कहा कि अभी तक जो भी कोरोना के केस (चार प्रकरण) सामने आए हैं, वह रेलवे से जुड़े हुए हैं। स्टेशन के सामने बैठने वाले भिखारियों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। इनकी संख्या भी बढ़ रही है, क्योंकि यहां भोजन निशुल्क उपलब्ध होता है। इसलिए वहां भोजन वितरण बंद किया जाना चाहिए, जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। विधायक डॉ शर्मा ने उनके वैक्सीनेशन होने तक भोजन वितरण वहां न हो ऐसा सुनिश्चित करने को कहा है। अपनी इटारसी ग्रुप के सदस्य पत्रकार रोहित नागे को यह जिम्मेदारी दी है कि वह अपनी इटारसी ग्रुप द्वारा संचालिक रोटी बैंक को कुछ दिनों के लिए भोजन वितरण से रुकवाएं। वहीं अन्य संस्थाओं को लोगों को भी कहा जाएगा कि वह भोजन वितरण न करें।
फिर चलेगा रोको-टोको अभियान
एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने नगरपालिका के सब इंजीनियर आदित्य पांडेय को कहा है कि बाजार में मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई प्रारंभ करायें। यह टीम नागरिकों को मास्क लगाने के लिए टोकेगी। एक टीम नागरिकों का टीकाकरण प्रमाण पत्र देखेगी। जिनके पास प्रमाण पत्र नहीं होगा, उन्हें एक सप्ताह में टीकाकरण कराने की टाइम लिमिट दी जाएगी। आशा, ऊषा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर नागरिकों के टीकाकरण के प्रमाण पत्र देखेगी। जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया उन्हें एक सप्ताह में टीकाकरण कराने की हिदायत दी जाएगी। इनकी सूची भी तैयार होगी।
रेलवे स्टेशन पर वैक्सीनेशन एवं टेस्ट
रेलवे स्टेशन पर वेंडर, सफाई कर्मचारियों का वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगेगा और बाहर से इटारसी आने वालों का स्टेशन पर रेपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट होगा। यह निर्णय एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, जेडआरयूसीसी सदस्य राजा तिवारी ने स्टेशन प्रबंधक, आरपीएफ इंस्पेक्टर के साथ बैठक में लिया। रेलवे स्टेशन पर मौजूद भिखारियों का भी वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा।