इटारसी। नगर सर्व ब्राह्मण महिला सभा (Sarva Brahmin Mahila Sabha) की बैठक में संरक्षक मंडल एवं पूर्व अध्यक्षों, वर्तमान अध्यक्ष की सहमति से श्रीमती ज्योति शर्मा (Smt. Jyoti Sharma) को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। श्रीमती शर्मा को अध्यक्ष बनाए जाने पर महिला सभा की सदस्यों ने उन्हें बधाई प्रेषित करते हुए संगठन को अधिक शक्तिशाली बनाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर श्रीमती ज्योति शर्मा ने कहा कि संगठन के वरिष्ठ जनों एवं संगठन के सदस्यों में जो विश्वास मुझ पर व्यक्त किया है मैं उस कसौटी पर खरी उतरने का प्रयास करूंगी। श्रीमती शर्मा ने कहा कि आप सबके सहयोग से संगठन की गतिविधियों को और सक्रिय बनाया जाएगा। संगठन के प्रत्येक सदस्य का सहयोग समाज को मिले इस बात का भी भरसक प्रयास किया जाएगा।