वरिष्ठ नागरिक मंच 21 सितंबर को करेगा छात्र सहायता निधि का वितरण

वरिष्ठ नागरिक मंच 21 सितंबर को करेगा छात्र सहायता निधि का वितरण

इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच इटारसी (Senior Citizens Forum Itarsi)की मासिक बैठक का आयोजन गोठी धर्मशाला (Gothi Dharamshala) में किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष मदन सिंग राजपूत (Madan Singh Rajput) ने की एवं संचालन प्रवक्ता राजकुमार दुबे (Rajkumar Dubey) ने किया। बैठक में सर्व सहमति से जनहित के अनेक निर्णय पारित किए गए। मंच प्रवक्ता दुबे ने बताया कि बैठक में मंच के वरिष्ठ सदस्य एनपी चिमानिया (NP Chimaniya) के 75 में जन्म दिवस को अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मनाकर, शाल श्रीफल वा उपहार सामग्री भेंटकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर मंच के गोविंद प्रसाद दीक्षित चंद्रप्रभा ठाकुर टीआर चौलकर का भी जन्म दिवस मनाकर उपहार सामग्री भेंट की गई। बैठक में शहर की सरकारी शालाओं से वर्ष 2023 में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा उच्च अंकों से उत्तीर्ण होने वाले बीपीएल आय वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को वितरित की जाने वाली छात्र सहायता निधि छात्रवृत्ति राशि 21 सितंबर को वितरित किए जाने का निर्णय लिया। शहर में आवारा घूम रहे जानवरों पर कार्रवाई करने के लिए नगर पालिका को ज्ञापन देने पर सहमति बनी। शहर में अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए नगर पालिका सूची बनाये के लिए ज्ञापन देने पर सहमति बनी।

वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा में रेल किराये में रियायत की सुविधा पुन: आरंभ हो के लिए रेल मंत्री को ज्ञापन देने पर सहमति बनी। मंच सदस्य डॉ के एस उपल्ल ने 15 हजार एवं एनपी चिमानिया ने 10 दस हजार रूपए की राशि मंच कोष में दान दी। बैठक के अंत में मंच सदस्य जेपी अग्रवाल की बड़ी बहन आशा लता अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त कर, मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में सुश्री चन्द्रप्रभा ठाकुर,मोहन भाई पटेल,उषा चिमानिया, आशा अग्रवाल, एनआर अग्रवाल, सूरत सिंग सोलंकी, घनश्याम दास मित्तल, अशोक सक्सेना, गोविंद दीक्षित, डॉ विनोद कुमार सीरिया, डॉ केएस उपल्ल, डॉ ज्ञानेंद्र पांडे, विजय मंडलोई, सुरेंद्र सिंग तोमर, सुरेश रघुवंशी, सुशील कुमार शर्मा, शिव प्रकाश चौबे, सुधीर गोठी, सुनील बाजपेई आदि की उपस्थिति रही।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: