इटारसी। नगर सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सरकार के मुखिया नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) ने दोपहर में पूडी लाइन, बस स्टेंड के पब्लिक टॉयलेट और यात्री प्रतिक्षालय का औचक निरीक्षण किया।
इन स्थानों पर गंदगी देख उन्होंने मौके पर स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी (Sanitation Inspector RK Tiwari) को तलब किया और तत्काल सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कड़े शब्दों में स्वच्छता निरीक्षक से कहा कि आपके अमले को नींद से जगा दो। श्री चौरे ने स्वच्छता निरीक्षक से कहा कि वे फिर से देखने आएंगे कि सफाई हुई या नहीं।
इसके अलावा वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद धर्मदास मिहानी (Councilor Dharamdas Mihani) के साथ अग्रवाल पब्लिक स्कूल (Agarwal Public School) के पास रोड पर जलभराव की समस्या देखी और उपयंत्री आदित्य पांडे को पानी निकासी कराने के निर्देश देने के साथ ही कीचड हटवाकर मुरम डालने के निर्देश दिए हैं।
इसी तरह सिंधी कॉलोनी में लाइन नम्बर एक में गुरुद्वारा द्वारा बनाए गए काम्प्लेक्स के सामने सडक पर पानी भराने की समस्या भी देखी। इसी तरह वार्ड क्रमांक 28 की पार्षद श्रीमती वंदना ओझा के साथ यहां पर रोड की समस्या का देखी और निराकरण करने के निर्देश दिए।
नगरपालिका अध्यक्ष पूडी लाइन के टॉयलेट के निरीक्षण पर तत्काल ही मौके पर स्वच्छता निरीक्षक को बुलाकर साफ सफाई करने और दीवार को बंद करने के निर्देश दिए।
नपा अध्यक्ष बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय का निरीक्षण कर पर वहां खाली बोतलों का ढेर पाया। उन्होंने ढेर को तत्काल हटवाने और महिलाओं के बनी टॉयलेट में गेट लगवाने और सफाई रखने के निर्देश दिए हैं।
वार्ड क्रमांक 30 में अग्रवाल स्कूल के सामने जलभराव की समस्या पार्षद धर्मदास मिहानी (Councilor Dharamdas Mihani) द्वारा बताई गई थी। इसके निरीक्षण के लिए नपा अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) पहुंचे। उन्होंने समस्या सुनकर उपयंत्री श्री पांडे को निर्देश दिए कि वह पानी की निकासी के साथ ही यहां पर सडक चौडीकरण करने की योजना बनाएं और पानी निकासी की भी। इसके अलावा सिंधी कॉलोनी में पहली लाइन में रोड पर जलभराव की समस्या देखकर उसे हल करने के निर्देश नपा अध्यक्ष ने उपयंत्री को दिए।
वार्ड क्रमांक 28 की पार्षद श्रीमती वंदना ओझा ने नपा अध्यक्ष श्री चौरे को मुख्य रोड पर पानी जमा होने की समस्या बताई थी। इसे देखने के बाद श्री चौरे ने इसे ठीक कराने का आश्वासन दिया है। श्रीमती ओझा ने यहां वार्ड की अन्य समस्याओं को भी नपाध्यक्ष को बताया।
इनका कहना है …
बाजार क्षेत्र के व्यापारियों व नागरिकों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि पब्लिक टॉयलेट में गंदगी रहती है। उन्हें हमनें औचक जाकर देखा, शिकायत सही मिली। हमनें अधिकारियों को मौके पर बुलाकर साफ सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि आगे से शिकायत न आए। बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय को सुंदर बनाने के निर्देश देने के साथ ही हमनें टीआई श्री राम स्नेह चौहान (TI Shri Ram Sneh Chauhan) को फोन कर आग्रह किया है वे बस स्टैंड पर गश्त बढाकर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करें।
पंकज चौरे, नगरपालिका अध्यक्ष, इटारसी