चंद्रयान-3 का मॉडल न्यास कॉलोनी पार्क में बनाएगी नगरपालिका

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • – नपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद सभापति ने किया भूमिपूजन
  • – नये बनने वाले पार्क का नाम शिवशक्ति चौपाल होगा

इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का अनुकरण करते हुए विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) ने स्पेस विज्ञान (Space Science) को बढ़ावा देने इटारसी (Itarsi) में चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3) का मॉडल बनाने की घोषणा की है। घोषणा के साथ ही इस कार्य का भूमिपूजन नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) ने किया।

न्यास कॉलोनी स्थित नवनिर्मित पार्क में चंद्रयान 3 का मॉडल (Model), उसकी पूरी यात्रा को दीवारों पर उकेरा जाएगा। इस पार्क का नाम शिवशक्ति चौपाल (Shivshakti Chaupal) होगा। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में पार्षद व सभापति अमृता मनीष ठाकुर, सभापति राकेश जाधव, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, भाजपा मंडल महामंत्री राहुल चौरे सहित अन्य मौजूद थे।

सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सिंह ठाकुर ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा की मंशा पर पार्क में चंद्रयान 3 के मॉडल व उसकी यात्रा को दीवार पर चित्र के माध्यम से दर्शाने का निर्णय लिया है। बहनों ने किया भूमिपूजन- नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां आगामी योजनाओं का भूमिपूजन लाड़ली बहनों से कराया। नपाध्यक्ष अभी लगातार लाड़ली बहनों से नपा के कार्यक्रमों के भूमिपूजन करा रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!