मस्टर कर्मियों (Muster workers) को मिलेगा 30 दिन का वेतन, खुशी की लहर

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नगर पालिका (Nagarpalika) के सभागार में आज शनिवार को जब इस बात की घोषणा की गई कि अब साप्ताहिक मस्टर पर कार्यरत कर्मचारियों को 30 दिन का वेतन मिलेगा, तो सभागार तालियों से गूंज उठा। मस्टर के कर्मचारियों ने इस मांग को पूरा कराने में पहल करने वाले विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के प्रयासों पर उनका हृदय से आभार जताया और एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi), भाजपा नेता जगदीश मालवीय (BJP leader Jagdish Malviya), वाल्मिक समाज से किशोर मैना, मनजीत कलोसिया, शेंकी चुटीले के अलावा इस कार्य के लिए लगातार साथ निभाने वाले अभिषेक तिवारी को भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सफाई कर्मियों को वर्दी भी प्रदान की गयी है।

इस अवसर पर नपा सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शासन ने अब साप्ताहिक मस्टर पर काम करने वाले कर्मचारियों को 28 दिन के स्थान पर तीस दिन का वेतन देना मंजूर कर लिया है। आज शनिवार को सुबह 11 बजे इस उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में एसडीएम एमएस रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale), भाजपा नेता जगदीश मालवीय, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल (MLA Representative Kalpesh Agrawal), पत्रकार प्रमोद पगारे, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जयकिशोर चौधरी (Jai Kishore Chaudhary), जसबीर सिंघ छाबड़ा (Jasbir Singh Chhabra), भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह (BJP division president Joginder Singh), हरप्रीत सिंह छाबड़ा (Harpreet Singh Chhabra), सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (MP representative Raja Tiwari), किशोर मैना, दिलीप मैना, मुकेश मैना, मनजीत कलोसिया, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी सहित मस्टर पर कार्य करने वाले सफाई कर्मी, वाहन चालक मौजूद थे। संचालन करते हुए पूर्व पार्षद राकेश जाधव ने बताया कि 169 मस्टर कर्मी लाभान्वित हुए हैं जिसमें 141 कर्मचारी और 28 वाहन चालक हैं।

13 it 3

ये बोले वक्ता
– एसडीएम एमएस रघुवंशी ने कहा, यह आपका हक था, कोई खैरात या अहसान नहीं। विधायक डॉ. शर्मा ने चिंता से हमें अवगत कराया। दीवाली के वक्त से यह प्रयास चल रहा था। किसी न किसी कारण से इसमें देरी होती रही और आज वह दिन आ ही गया है। आप लोग समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में लगे रहते हैं। विधायक जी की मंशा और प्रयासों से हम यह आपको दे पा रहे हैं।
– वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय ने कहा, सभी को बधाई, आपको 30 दिन का वेतन मिल रहा है। यह पुरानी परिषद ने पारित किया था, हमने उसे आगे बढ़ाया। जिन्होंने भी प्रयास किये सभी को धन्यवाद। उन्होंने सोशल मीडिया और अखबारों में नपा में और सर्विस प्रोवाइडर संबंधी भ्रष्टाचार की खबरों पर चिंता जताते हुए एसडीएम और नपा अधिकारियों से इसकी सच्चाई सामने लाने हेतु जांच की बात कही।
– पत्रकार प्रमोद पगारे ने पुराने दिनों की याद करें तो पता चलेगा कि कभी 25-25 हजार रुपए लेकर कुछ दिनों के लिए काम दिलाया जाता था। ऐसे सफाई कर्मी कुछ दिनों बाद घर बैठ जाते थे। अब यह सब नहीं है, सफाई कर्मियों को ईमानदारी ने बिना कुछ लेनदेन के उनका अधिकार मिल रहा है। उन्होंने कोरोना महामारी के प्रारंभिक चरण में सफाई कर्मियों के योगदान पर उनका वंदन किया।
– मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने कहा कि किसी भी शहर की अच्छी या बुरी तस्वीर या पहचान आप सफाई योद्धा ही बनाते हैं। आपके कार्यों से ही अच्छी या बुरी पहचान बनती है और आपने स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को साफ रखने में दिन रात मेहनत की है। हम टीम वर्क से प्रयास कर रहे हैं, आपको आपके वास्तविक हक मिलें, इसके लिए आगे भी प्रयास किया जाता रहेगा।
– कर्मचारी नेता किशोर मैना ने कहा, आज दीपावली जैसा दिन महसूस हो रहा है। हमें खुशी है कि हमें विधायक के रूप में डॉ.सीतासरन शर्मा जैसा नेतृत्व मिला है। हमारी वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई और सभी ने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया। हम भी निरंतर नेताओं से यह मांग कर रहे थे और अंतत: यह खुशी का दिन आ गया। हम विधायक के तथा अधिकारियों और नेताओं को धन्यवाद देते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!