इटारसी। इन दिनों नगर पालिका की जलशाखा से टीम शहर में अवैध नल कनेक्शन की तलाश कर रही है। विगत तीन दिन में टीम ने 35 अवैध नल कनेक्शन तलाश कर उनको वैध कराया। इस दौरान जलकर भी वसूल किया जा रहा है।
नगर पालिका की जल शाखा की टीम शहर में वार्डों में अवैध नल कनेक्शन को वैध करने निकल रही है। तीन दिन में 35 अवैध नल कनेक्शन को वैध करके करीब चालीस हजार रुपए का राजस्व वसूल किया है वहीं जलकर के रूप में करीब तीस हजार रुपए वसूले गये। इस तरह तीन दिन में नगर पालिका के खाते में जलशाखा ने 70 हजार रुपए वसूलकर दिये हैं।
गौरतलब है कि शहर में जलकर के रूप में नगर पालिका को लाखों रुपए वसूले जाने हैं, वहीं अवैध कनेक्शन कराके नगर पालिका को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। उनके कनेक्शन वैध करके निर्धारित शुल्क वसूला जा रहा है।