नार्मदीय ब्राह्मण समाज मनायेगा आराध्य मां नर्मदा का जयंती महोत्सव

Post by: Rohit Nage

इटारसी। समाज के सर्वसम्मति निर्णय के अनुसार मां नर्मदा जयंती महोत्सव नार्मदीय ब्राह्मण समाज कल 16 फरवरी शुक्रवार को धूमधाम से मनायेगा। यह आयोजन श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकडग़ंज में होगा। प्रात: 10 बजे मां नर्मदा की पूजा अर्चना, नर्मदा अष्टक एवं मां नर्मदा की आरती होगी। दोपहर 12 बजे विष्णु सहस्त्रनाम का सामूहिक पाठ होगा।

दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक सामाजिक विषय पर चर्चा होगी एवं भोजन प्रसादी सभी ग्रहण करेंगे। दोपहर 3 बजे महिला मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ एवं उसके पश्चात महिलाओं का सामूहिक हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम होगा। नार्मदीय ब्राह्मण समाज के प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों को इस आयोजन में आमंत्रित किया है।

अन्य जगह भी होंगे कार्यक्रम

पुण्य सलिला मां नर्मदा की जयंती के उपलक्ष में मां नर्मदा के मंदिरों में भी धार्मिक आयोजन होंगे। इस अवसर पर श्री बूढ़ी माता मंदिर, सोनासांवरी नाका स्थित मां नर्मदा के मंदिर में कल सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा विशेष पूजन अर्चन किया जाएगा। वहीं मंदिर परिसर में श्रद्धालु महिला-पुरुष भजन संकीर्तन करेंगे। इसके साथ ही मां नर्मदा की महाआरती और महाप्रसाद का वितरण मंदिर परिसरों में किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!