राष्ट्रीय वर्चुअल सेमिनार का आयोजन हुआ

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (Government Narmada College) में राजनीति विज्ञान विभाग (Department of Political Science) व राष्ट्रीय सेवा योजना (National service Scheme) एन.एस.एस. विभाग (Nss department) द्वारा ‘मानव अधिकार‘ विषय पर एक दिवसीय वर्चुअल सेमीनार आयोजित किया। ऑनलाईन सेमिनार का उद्घाटन प्राचार्य डाॅ. ओ.एन.चौबे ने किया व कहा कि वर्तमान में मानव अधिकारों का ज्ञान सबको होना आवश्यक है। कार्यक्रम में विशिष्ट विषय प्रवर्तन डाॅ. अमिता जोशी, डाॅ. वन्दना श्रीवास्तव, डाॅ. महेन्द्र पटैल, डाॅ. अंजना यादव, डाॅ. अरविंद श्रीवास्तव, डाॅ. अर्पणा श्रीवास्तव, श्री योगेश गौर ने मानव अधिकारों की वर्तमान में मानव अधिकारों की स्थिति आवश्यकता महत्ता बतलाई मानव अधिकार के विभिन्न प्रकारों की विवेचना की। डाॅ. इरा वर्मा ने सब-बराबर सबके अधिकार बराबर पर प्रकाश डाला। डाॅ. सुनील कुमार दिवाकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!