नव प्रवेश बच्चों की ऑनलाइन इंडक्शन क्लासेस आयोजित

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में नव प्रवेष बच्चों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बीए, बीकाॅम, बीएससी, बीसीए के छात्र छात्राएं शामिल हुई। प्राचार्य डॉ. ओ एन चौबे ने अपने उद्बोधन में समस्त छात्राओं.छात्रों एवं छात्रों का स्वागत करते हुए एवं महाविद्यालय में प्रवेश पाने पर बधाई देते हुए उन्हें स्वर्णिम भविष्य की कामना की एवं उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एसण्सीण्हर्णे ने छात्रों को महाविद्यालय इन्फ्रामस्ट़्रधक्चतर के विषय में जानकारी दी। गणित विभाग एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉण् संजय चैधरी ने महाविद्यालय में कंप्यूटर लैब की उपलब्ध ता के विषय में डॉ हंसा व्यास ने करीकुलम से संबंधित डॉ विनीता अवस्थी ने अनुशासन एवं आचरण संहिता के विषय में, डॉण् रश्मि तिवारी ने आनलाइन कार्यों एवं शासन की समस्त स्कालरशिप योजनाओं से संबंधित डॉण् इरा वर्मा ने एनएसएस डॉ विनय गोखले ने एनसीसी एवं नेवल विंग डॉ. कल्पना विश्वास ने महाविद्यालय में आयोजित समस्तव कल्चखर प्रोग्राम के विषय में ट़्रेनिंग एवं प्लेासमेंट प्रभारी डॉण् आलोक मित्रा ने प्लेिसमेंट संबंधित, डॉ NR अडलक ने महाविद्यालय में आयोजित खेल.कूद गतिविधियों एवं उपलब्धियों से सम्बंधित विषयों पर संपूर्ण जानकारी प्रदान की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!