इटारसी। देश के सुप्रसिद्ध गायक, कलाकार, प्रोड्यूसर (Producer), डॉयरेक्टर (Director), यूडलिंग (Yudling) के बेताज बादशाह किशोर कुमार (Kishore Kumar) के जन्मदिवस पर उनके सुमधुर गीतों से भरी एक शाम का आयोजन होटल विनायक पैलेस नर्मदापुरम (Hotel Vinayak Palace Narmadapuram) में किया। कार्यक्रम में इटारसी (Itarsi) की संस्था निनाद सिंगर्स (Ninad Singers) के गायकों ने किशोर के एक से बढ़कर गीतों से महफिल को सजाया।
निनाद के वरिष्ठ कलाकार आलोक गिरोटिया ने तुम बिन जाऊं कहां, अमिताभ बैस ने सुरमा मेरा निराला, शशांक बैसाखिया ने मैं हूं झुम झुम झुमरू, अतुल शुक्ला चला जाता हूं, प्रदीप बैस हम बेवफा, संजय दीवान नखरे वाली, अजय राज झूम झूम झूम झूम झूम, अभिमन्यु सिंह मेरी भीगी भीगी सी, मनोज जाट इक लड़की भीगी भागी सी, चंदन बंसल ये जवानी है दीवानी, मिंटु गांधी शमा है, सुहाना जैसे लुभावने गीतों से शाम को संगीत मय किया। इस अवसर पर निनाद के संरक्षक रमेश साहू एवं सविता साहू भी उपस्थित थे। उपस्थित श्रोताओं ने रिमझिम बारिश के मौसम में किशोर साहब के यूडलिंग गीतों को सुनकर सभी गायकों की गायकी को सराहा।