होशंगाबाद। संबल योजना (Sambal Yojana) में शासन निर्देशों के अनुरूप अपेक्षित प्रगति न लाने एवं योजना के मॉनिटरिंग कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रभारी सहायक श्रम अधिकारी होशंगाबाद शिवनारायण सांगुले की 1 वेतन वृद्धि असंचई प्रभाव से रोकने तथा 3 दिन का अवैतनिक करने का नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने दिए हैं।कलेक्टर सिंह ने मंगलवार 6 अप्रैल को संबल योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए है। बैठक में डिप्टी कलेक्टर मोहिनी शर्मा (Deputy Collector Mohini Sharma) सहित श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।