मध्यप्रदेश के इटारसी में 6 पटाखा विक्रेताओं को जारी किये नोटिस

Post by: Rohit Nage

इटारसी। विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले भर में पटाखा दुकानों की सघन जांच की जा रही है। साथ ही नियमों के उल्लंघन पर संबंधित पटाखा दुकानों और विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई भी की जारी है। प्रशासन ने इटारसी में छह पटाखा विक्रेताओं को नोटिस जारी किये हैं।

पिछले दिनों पटाखा दुकानों और गोदामों की जांच के बाद प्रशासन ने इटारसी के पटाखा विक्रेता शेख अरमान, सिद्धार्थ पटेल, शेख गुलबर, शेख जुम्मन और अनिल कुमार को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत लाईसेंस के संबंध में नोटिस जारी किया है। न सिर्फ इटारसी बल्कि पूरे जिले में ऐसी कार्यवाही जारी है। पिपरिया में एसडीएम पिपरिया संतोष कुमार तिवारी, एसडीओपी कल्याणी वरकडे एवं तहसीलदार वैभव बैरागी द्वारा अनियमितता पाए जाने पर एक पटाखा भंडारण स्थल को सील करने की कार्रवाई की गई।

सोहागपुर में एसडीएम बृजेन्द्र रावत द्वारा मानक मापदंड का पालन नहीं करने पर सेमरी हरचंद निवासी मनमोहन अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत लाइसेंस नवीनीकरण के आवेदन को निरस्त किया। इटारसी में एसडीएम टी प्रतीक राव के निर्देशन में पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया गया और यहां विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दुकानों द्वारा भट्टी का प्रयोग न करने की समझाएं दी गई और उन्हें हटाने के लिए निर्देशित किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!