अब सुशांत के दोस्त और स्टाफ मेंबर करेंगे भूख हड़ताल

Post by: Poonam Soni

नई दिल्ली। एक्टर सुशांत सिंह(Actor Sushant Singh) की मौत को तीन महीने बीत चुके हैं। अभी तक कोई सबूत हाथ नहीं लगा है। उनकी मौत की गुत्थी अभी सुलझ ही नहीं पा रही है। इस बात से नाराज सुशांत सिंह के दोस्त और स्टाफ मेंबर अब भूख हड़ताल करने का फैसला कर रहें है। वहीं अब केस में ड्रग एंगल मिलने से केस की दिशा ड्रग जांच में की ओर घुम चुकी है। यह देखते हुए सुशांत के परिवार वाले और दोस्त काफी नाराज हैं। ऐसे में सुशांत के एक स्टाफ मेंबर और दोस्त ने भूख हड़ताल करने की बात कही है। उनका कहना है कि सीबीआई जान बूझकर अपनी जांच में देरी कर रही है।

गांधी जयंती पर भूख हडताल
जानकारी के अनुसार सुशांत को न्याय दिलाने के लिए उनके दोस्त गणेश हिवारकर और स्टाफ मेंबर अंकित आचार्य 2 अक्टूबर यानी कि गांधी जयंती के अवसर पर भूख हड़ताल करने का निर्णय किया है। उनका कहना है कि केस में रोज नए एंगल के साथ जांच हो रही है। वह लोग नहीं चाहते कि केस को किसी भी तरह से नया मोड़ दिया जाए। दोनों ने ही सीबीआई की ओर से केस को सुलझाने में हो रही देरी पर निराशा जताई है। लेकिन इस बीच एनसीबी द्वारा किए जा रहे कामों की उन्होंने खूब तारीफ भी की है। आपको बता दें सुशातं को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर कई कैंपेन भी चलाए जा रहे है।

सुशांत केस से ध्यान हटाने हो रहा ऐसा काम
आपको बता दें सुशांत का परिवार या दोस्त ही केस में हो रही देरी से नाराज नहीं हैं। बल्कि कुछ समय पहले सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए साफ शब्दों में कहा था कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि सीबीआई अपनी रिपोर्ट पेश करने में इतनी देरी क्यों कर रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि केस में ड्रग्स मामले को इतना तूल इसलिए दिया जा रहा है ताकि लोगों का ध्यान सुशांत के केस हट जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!