इटारसी। यदि आप बिजली आधारित कोई जरूरी काम करना चाहते हैं तो अभी आधा घंटे में उसे पूरा कर लें अन्यथा आप को ढाई घंटे इंतजार करना पड़ सकता है बिजली विभाग आज सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रखेगा।
आज 18 अगस्त को ढाई घंटे पूरे इटारसी नगर में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। बिजली विभाग के सहायक यंत्री शहर डेलन पटेल ने बताया है कि सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक इटारसी वन एवं इटारसी टू दोनों लाइन बंद रहेंगी। इस कारण इस अवधि के दौरान संपूर्ण शहर को बिजली नहीं मिलेगी। श्री पटेल ने बताया कि कल 220kv सब स्टेशन में जरूरी कार्य होने के कारण पथरोटा से ही बिजली सप्लाई बंद रहेगी