सतपुड़ा शिप के 13 वी वर्षगांठ पर नौ सेना के अधिकारियों ने में किया रक्तदान

Post by: Rohit Nage

On the 13th anniversary of Satpura Ship, Navy officers donated blood in Itarsi.
  • इटारसी के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में आकर रक्तदान किया

इटारसी। रक्तदान महादान को परिभाषित करते हुए भारतीय नौसेना के आईएनएस सतपुड़ा नेवल शिप के लेफ्टिनेंट कमांडर अभयराज सिंह पटवाल एवं मेडिकल (सर्जिकल) आफिसर लेफ्टिनेंट कंचना ने पूरी टीम के साथ आईएनएस सतपुड़ा शिप के 13 वी वर्षगांठ को मनाने के लिये अनेक कार्यक्रम आयोजित किये।

इसी क्रम में उनकी टीम के लगभग डेढ़ दर्जन अधिकारी और कर्मचारियों ने मिलकर इटारसी के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में आकर रक्तदान किया। इसके साथ लायंस क्लब इटारसी समर्पण की अध्यक्षा राज सैनी व उनकी पूरी टीम ने मिलकर हॉस्पिटल इटारसी में आज ब्लड डोनेट किया। क्लब के एक निवेदन पर विशाखापत्तनम से आकर पचमढ़ी जाते हुए नौसेना के अधिकारियों ने यह सराहनीय योगदान दिया।

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कमांडर अभयराज सिंह पटवाल ने बताया कि हमारा पहला आयोजन हम अपने सतपुड़ा शिप के नाम पर कर रहे हैं और हमने इसलिये सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में आकर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये हैं। इस मौके पर अध्यक्ष राज सैनी ने कहा कि हमारे क्लब की गतिविधियां वर्षभर चलते रहती हैं। आज हम आईएनएस सतपुड़ा नेवल शिप के अधिकारी कर्मचारियों के साथ महिला अधिकारी का साथ पाकर हमारा क्लब गौरवान्वित हुआ है। साथ में लेफ्टिनेंट कमांडर ने क्लब की अध्यक्ष राज सैनी, सर्वजीत सिंह सैनी, हॉस्पिटल सुपेरिंटेंडेंट डॉ. आरके चौधरी को अपने शिप के कुछ मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर क्लब के सदस्य धर्मवीर सैनी, डॉ. राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, अजीत छाबड़ा, अनिल साहू, खालिक शाह, निदा फरहीन, सर्वजीत सैनी एवं ब्लड बैंक का पूरा स्टॉफ मौजूद रहा, स्टॉफ के साथ साथ डॉ. चौधरी का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!