एक माह की कार्रवाई में डेढ़ हजार ऑटो चालकों ने तैयार कराये दस्तावेज

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। आरटीओ (RTO) की सख्ती के बाद करीब एक माह में डेढ़ हजार ऑटो चालकों ने फिटनेस सर्टिफिकेट (fitness certificate) और परमिट बनवाये हैं। अब तक ये बिना वैध कागजात के ही रोड पर चल रहे थे। आरटीओ ने जब अभियान छेड़ा तो आटो चालकों ने शुरु में इसका विरोध कर दबाव बनाने का प्रयास किया। आखिरकार दस्तावेज पूर्ण कराने ही पड़े। हालांकि अभी काफी आटो चालक दस्तावेज पूर्ण कराने नहीं पहुंचे हैं। आरटीओ ने ऐसे आटो चालकों से दस्तावेज पूर्ण कराके वैध संचालन करने का अनुरोध किया है।
आज भी होशंगाबाद में करीब आधा सैंकड़ा आटो रिक्शा की जांच की गई। एक आटो रिक्शा के वैध दस्तावेज नहीं पाये जाने पर जब्त किया और आरटीओ आफिस परिसर में खड़ा कराया। परिवहन आयुक्त मप्र के आदेश एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के दिशा निर्देशन में आरटीओ मनोज तेहनगुरिया और उनकी टीम मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों के विरुद्ध संचालित यात्री ऑटो रिक्शा की चैकिंग की कार्यवाही लगातार कर रही है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया (Regional Transport Officer Manoj Tehanguria) ने बताया कि आज चेकिंग की कार्रवाई होशंगाबाद एवं इटारसी के विभिन्न स्थानों पर की गई। इस दौरान 49 वाहनों को चेक किया। इस दौरान एक वाहन बिना वैध दस्तावेज के पाये गये जाने पर जब्त कर आरटीओ कार्यालय परिसर होशंगाबाद में खड़ा कराया है। तेहनगुरिया ने बताया कि 24 नवंबर 21 से आज 29 दिसंबर 2021 तक कुल 1449 फिटनेस एवं 1554 परमिट आटो रिक्शा के बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि जिन आटो संचालकों ने दस्तावेज तैयार नहीं कराये हो वे अप्रिय स्थिति से बचने के लिए जल्द से जल्द दस्तावेज तैयार करा लें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!