– वोकल फॅार लोकल को बढ़ावा मिलेगा
– आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर अग्रसर
इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के प्रमुख रेल जंक्शन इटारसी (Rail Junction Itarsi) सहित भोपाल मंडल (Bhopal Division) के दस प्रमुख रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना (One Station, One Product Plan) के स्टॉल लगाये जा रहे हैं।
रेलवे बोर्ड (Railway Board) के निर्देशानुसार संपूर्ण भारतीय रेलवे (Indian Railways) में ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना का विस्तार करते हुए रेलवे स्टेशनों पर राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान द्वारा डिजाइन किए स्टॉल स्थापित किये जा रहे हैं। भोपाल मंडल के 10 स्टेशनों भोपाल, रानी कमलापति, होशंगाबाद, इटारसी, हरदा, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोक नगर एवं गुना पर एक स्टेशन एक उत्पाद का एनआईडी डिजाइन के अनुरूप स्टॉल स्थापित किया गया। ज्ञात हो कि इस योजना के तहत स्थानीय उत्पाद एवं व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए रेलवे स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना लागू की गई है। इस योजना का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों और प्राचीन दुर्लभ कलाकृतियों को बढ़ावा देना है। इस व्यवसाय से जुड़े उद्यमो के लिए बेहतर अवसर विकसित हो रहे है, और रेल यात्रियों की यात्रा भी अविस्मरणीय बन रही है।