प्रोग्राम में देशभर से 2500 प्रतिभागियों की सही सहभागिता
होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय(Narmada College) में मंगलवार को आॅनलाइन स्किल्स एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम(Online skills and personality development program) आयोजित किया गया। यह प्रोग्राम एक सप्ताह तक होगा। जो कि आई.क्यू.ए.सी. सैल एवं वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट(World Bank Project) के द्वारा साॅफ्ट स्किल्स एवं पर्सनैल्टी डवैलपमेंट‘ विषय पर था। इसका समापन महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ओ.एन. चौबे(Principal Dr. O.N Choubey) ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए किया। कार्यक्रम में देशभर से 2500 प्रतिभागियों ने सहभागिता दिखाई।
यह रहे अतिथि
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि डाॅ. ऊषा के नायर, प्राध्यापक रसायनशास्त्र वर्तमान में ओ.एस.डी.एम.पी.एच.ई.क्यू.आई.पी. स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टरेट, उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल ने किया। वक्ताओं में शामिल आई.आई.एच.ई. भोपाल के डाॅ. अनुज हुडैन ने ‘प्रैजेन्टेशन स्किल्स यूज्ड नून इफैक्टिव टीचिंग‘ नरसिंहपुर के एस.एस.एन.एम. महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. स्वाति चडोरकर ने ‘लीडरशिप स्किल्स‘ त्रिपुरा वि.वि. के डाॅ. देवर्षि मुखर्जी ने एटीट्यूड एवं मोटिवेशन, दिल्ली की चित्राक्षी विज ने ‘कांफिल्क्ट रिजोल्यूशन‘ शिमला (हिमाचल प्रदेश) की डाॅ. अनिता शर्मा ने ‘बिजनेस कम्युनिकेशन स्किल्स‘ नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद की डाॅ. विनीता अवस्थी ने स्टैस मैनेजमेंट फाॅर योगा, मातागुजारी जबलपुर की डाॅ. विनीता कौर सलूजा ने ‘सैल्फ मैनेजमेंट स्किल्स‘ सैंट्रल यूनी जम्मू की डाॅ. नीना गुप्ता ने बैरियर्स टू कम्युनिकेशन, वदांयु (यू.पी.) के डाॅ. आशीष, कु. सक्सेना ने ‘टेक्नाॅलाजी एवं कम्युनिकेशन‘ एवं शा. महाविद्यालय (अग्रणी) होशंगाबाद की डाॅ. रागिनि दुबे ने साइक्लोजिकल पोलैरिटिज विटवीन टीचर्स एण्ड स्टूडैन्टस‘ विषय पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का आयोजन आई.क्यू.ए.सी. सैल प्रभारी डाॅ. ममता गर्ग एवं कार्डिनेशन डाॅ. रश्मि तिवारी के द्वारा किया गया।