हरिओम ने फिर कराया एक अंतिम संस्कार

हरिओम ने फिर कराया एक अंतिम संस्कार

इटारसी। शांतिधाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति(Public participation committee) गोकुल नगर खेड़ा इटारसी एवं हरिओम संस्था(hariom sanstha) इटारसी के माध्यम से न्यास कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय एक जरूरतमंद व्यक्ति का अंतिम संस्कार कराया गया। शांति धाम समिति(Shanti Dham Committee) एवं हरिओम संस्था के माध्यम से निरंतर जरूरतमंद व्यक्तियों का अंतिम संस्कार(Funeral) कराया जाता है। वह किसी भी धर्म अथवा किसी भी जाति का हो यदि जरूरतमंद है तो उसका अंतिम संस्कार होता है। नर्मदा अपना अस्पताल के डॉक्टर धीरज पाठक, समाजसेवी मनोज सारन एवं झूलण सेवा समिति के गोपाल सिद्धवानी निरंतर जरूरतमंद व्यक्तियों के अंतिम संस्कार में शांति धाम समिति के साथ सहयोग करते हैं। आज भी एक ऐसे ही जरूरतमंद व्यक्ति के अंतिम संस्कार में संस्था ने सहयोग किया है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!