जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ी

Post by: Aakash Katare

इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में चलाई जा रही गाड़ी संख्या 02132/02131 जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Train Number 02132/02131 Jabalpur-Pune-Jabalpur Weekly Express Special Train) के चलने की अवधि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर -पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Train number 02132 Jabalpur – Pune Weekly Express Special Train) 25 जून 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून 2023 तक चलती रहेगी। इस स्पेशल ट्रेन के चलने के निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कोच कम्पोजीशन यथावत रहेंगे।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 26 मार्च 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 27 मार्च 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया था।

इस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई जाने से भोपाल मंडल के इटारसी एवं हरदा स्टेशन के यात्रियों को लाभ मिलेगा। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!