होशंगाबाद। स्कूलों की फीस कम कराने की मांग पर पालक संघ के प्रतिनिधि जब मंत्री इंदर सिंह परमार (Minister Inder Singh Parmar) से मिलने पहुंचे तो मंत्री ने खीझ कर कथित तौर पर कहा मरना है तो मर जाएं। बयान के बाद पूरे मध्यप्रदेश में छात्रों द्वारा उनके खिलाफ विरोध दर्ज कराया जा रहा है।
मध्य प्रदेश एनएसयूआई के सचिव रोहन जैन (Madhya Pradesh NSUI Secretary Rohan Jain) के नेतृत्व में एसपी ऑफिस चौराहे पर भारी संख्या में छात्रों ने स्कूल शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका और मप्र सरकार से यह मांग की गई कि ऐसे व्यक्ति को तत्काल स्कूल शिक्षा मंत्री जैसे जिम्मेदार पद से हटाया जाना चाहिए। जैन ने कहा कि पीछे के दरवाजे से बनी सरकार में ऐसे ही मंत्री बने हैं जिन्हें जनता की भावनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर ऐसा ही चलता रहा तो एनएसयूआई निरंतर सड़कों पर आंदोलन करती रहेगी। इस अवसर पर प्रदेश सचिव गुलाम मुस्तुफा, नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी, युवा नेता राकेश रघुवंशी, फरीद खान, सिराज खान, मानस वर्मा, रितेश पटेल, कार्तिक शर्मा, सत्यम दुबे, सचिन निगोटे, आयुष चौहान, अमन खान, फैज खान, लकी खान, आयुष मेहरा, गजेंद्र अहिरवार, नीलेश धुर्वे, राजकुमार धुर्वे, शिवम, विक्रम लोधी, शिवम साह,ू रवि सैनी, ध्रुव पांडेय, पंकज दुबे, मोईन खान, श्रेयांश ठाकुर, संकेत दीवान, आयुष शुक्ला, अफराज खान, राहुल सैनी सहित अनेक छात्र नेता शामिल थे।