आदिवासियों ने सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन
सोहागपुर/ राजेश शुक्ला। बांधवगढ़ से लाई गई बाघिन सामान्य वन क्षेत्र के जंगलों में भ्रमण कर रही है। वह आबादी क्षेत्र से कुछ दूरी पर शिकार भी कर चुकी है । कामती जाने वाली सड़क के आसपास भी बाघिन कई बार देखी जा चुकी है। गुरुवार को सोमनाथ आदिवासी मजदूर संगठन के बैनर तले ग्रामीण आदिवासियों ने प्रदर्शन कर मांगों से सबंधित कलेक्टर को सम्बंधित ज्ञापन एसडीएम भारती मेरावी को सौंपा है। आदिवासी संगठन के नेता राजकुमार रघुवंशी के साथ पहुंचे पूर्व जनपद सदस्य मोतीराम टेकाम किसान आदिवासी संगठन के बारेलाल चौहान ने बताया 5 से अधिक गावँ के बच्चे कामती स्कूल पढ़ने जाते है। सामान्य बन क्षेत्र में घूम रही बाघिन की दहशत के कारण पालक बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि बाघिन को 7 दिवस के अंदर अन्य किसी पार्क में शिफ्ट किया जाए। इसी के साथ आदिवासियों को जलाशय में डूब की खेती करने एवं मछली मारने की छूट दी जावे। वन विभाग द्वारा मछली मारने गए मछुआरों की नाव एवं जाल जप्त किए गए है उन्हें बापस दिलाया जावे।