इटारसी। आगामी 11 मई को भगवान विष्णु के अवतार विप्र समाज के आराध्य प्रभु परशुराम जी का प्राकट्योत्सव विशाल शोभायात्रा के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। इस आयोजन को लेकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में युवा घर-घर सामाजिक बंधुओं को जयंती समारोह के कार्ड वितरण कर रहे हैं। इसी के अंतर्गत गांधीनगर में आमंत्रण पाती वितरण का कार्य किया गया।
परशुराम सेना के जिला जिला उपाध्यक्ष पं. शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष पंडित जितेंद्र ओझा के मार्गदर्शन में 11 मई को शहर के प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के एक दिन पूर्व 10 मई को विप्र समाज के युवाओं द्वारा जनजागरण हेतु वाहन रैली निकाली जाएगी।
पंडित अभिषेक तिवारी के नेतृत्व इस आयोजन हेतु रविवार को वार्ड में युवा साथियों के साथ ब्राह्मण समाज के स्वजातीय बंधुओं को आमंत्रण पाती वितरण का कार्य किया गया। इस अवसर पर अभिषेक तिवारी, अक्षय तिवारी, शैलेन्द्र दुबे, संदीप तिवारी, पंकज दीवान, राहुल दुबे, ऋषि परसाई, सौम्य दुबे, अनिरुद्ध दुबे, नमन पांडे, ऋतुराज पाराशर, अनुज दुबे, अंश तिवारी एवं समाज के युवा साथी उपस्थित रहे।