सिवनी मालवा। शहर में हो रही मोटर सायकल चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी मालवा के नेतृत्व में थाना सिवनी मालवा पुलिस ने दो शातिर मोटर सायकल चोरो को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला के अनुसार 08 अप्रैल 2023 को फरियादी पंकज वर्मा पिता रघुवीर प्रसाद वर्मा निवासी बलराम पटेल कालोनी सिवनी मालवा ने उनकी मोटर सायकल एचएफ डीलक्स एमपी 05 एमबी 7125 भीलट बाबा पार्क के सामने मेन गेट से चोरी होने की रिपोर्ट एवं 10 अप्रैल 2023 को फरियादी नारायण साध पिता ओमप्रकाश साध उम्र 45 निवासी ग्राम चौतलाय ने उनकी मोटर सायकल एमपी 05 एमडी 1970 सीडी डीलक्स तहसील कार्यालय के अंदर से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
मामले में अजय उर्फ प्रदीप माणिक पिता नंदकिशोर माणिक निवासी एसबीआई कालोनी सिवनी मालवा और बेटी उर्फ मोहित साहू पिता गोविंद साहू निवासी नंदरवाडा रोड कालोनी सिवनी मालवा को गिरफ्तार करके मोटर सायकिल बरामद की हैं। ये शातिर चोर नकली चाबी से पुरानी मोटर सायकलों के लॉक खोलने में माहिर हैं। इनसे दोनों मोटर सायकिल जब्त की हैं, जिनकी कीमत करीब 80 हजार रुपए बतायी जा रही है। इस सफलता में थाना प्रभारी सिवनी मालवा गौरव सिंह बुंदेला, उप निरीक्षक प्रवीण मालवीय, ओम, अतुल, संदीप, ललित की विशेष भूमिका रही।