सेठानीघाट पर पालिथिन प्रतिबंधित, मिलने पर होगी कार्रवाई

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Polythene banned at Sethanighat, action will be taken if found
  • स्वच्छता टीम चलाएगी जनजागरूकता अभियान

नर्मदापुरम। विश्व प्रसिद्ध सेठानीघाट (Sethanighat) पर पॉलिथिन (Polythene) पूर्णत: प्रतिबंधित की गई है। कोई भी दुकानदार सामग्री पॉलिथिन में देते हुए पाया जाता है तो उस पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patle) ने इस संबंध में नपा की स्वच्छता टीम को निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्देशित किया है वे घाट पर जनजागरूकता अभियान चलाएं और बताएं की पॉलिथिन से पर्यावरण के साथ ही मां नर्मदा (Maa Narmada) का जल प्रदूषित होता है।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने इस संबंध में बताया कि सेठानीघाट पर पॉलिथिन पूर्णत: प्रतिबंधित की गई है। सेठानीघाट सहित आसपास लगी दुकानों पर पॉलिथिन पाई जाती है तो नपा की स्वच्छता टीम द्वारा पॉलिथिन जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। अत: दुकानदारों से आग्रह है कि वे प्रतिबंधित पॉलिथिन का उपयोग न करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!