अभद्रता करने पर बर्तन विक्रेता ने दिया थाने में आवेदन

Post by: Poonam Soni

बनखेड़ी। पिपरिया में कॉलोनियों में घूम-घूम कर बर्तन बेचने वाले बर्तन विक्रेता से अभद्रता (Indecency) का मामला सामने आया है। अभद्रता करने वाले व्यक्ति ने बर्तन विक्रेता के बर्तन भी छुड़ा लिए यह मामला पिपरिया का है। जहां बनखेड़ी के बर्तन विक्रेता धनेश पटवा द्वारा अपने बर्तन कॉलोनियों में घूम घूम कर बेचे जाते हैं। आठ दिन पूर्व विक्रेता धनेश पटवा द्वारा एक रिटायर पुलिसकर्मी चौहान को बर्तन बेचे थे। 1 सप्ताह बाद पुलिसकर्मी ने विक्रेता से कहा कि तुम्हारे बर्तन खराब निकले हैं। जिन्हें वापस करो वापस नहीं करने पर बर्तन विक्रेता को गाली गलौज एवं सभी बर्तन छुड़ा लिए बर्तन विक्रेता ने पिपरिया थाने में आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!