पद्मभूषण शास्त्रीय गायक साजन मिश्र के गायन की प्रस्तुति आज

Post by: Rohit Nage

इटारसी। भारतीय शास्त्रीय संगीत (Indian Classical Music) के प्रचार प्रसार एवं युवाओं में रुचि जागृत करने हेतु स्पिक मैके चैप्टर इटारसी (Spice Mackay Chapter Itarsi) द्वारा अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शास्त्रीय गायक (Classical Singer) पद्मभूषण (Padma Bhushan) से अलंकृत साजन मिश्र के गायन की प्रस्तुति आज से नगर की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में होगी।
इस संबंध में स्पिक मैके इटारसी के समन्वयक सुनील बाजपेई ने बताया कि 15 एवं 16 अक्टूबर को पंडित साजन मिश्र (Sajan Mishra) बनारस घराना का कार्यक्रम होगा। उन्हें शास्त्रीय गायन में भारत सरकार ने पद्मभूषण अलंकरण से अलंकृत किया है। वे नगर की शैक्षणिक संस्था जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School) में सुबह 11 बजे, एमजीएम कॉलेज (MGM College) में 1 बजे तथा 16 अक्टूबर को दोपह 12 बजे कुसुम मालपानी हायर सेकेंडरी स्कूल न्यास कॉलोनी (Kusum Malpani Higher Secondary School Trust Colony), में छात्र छात्राओं के लिए गायन की प्रस्तुति देंगे।
ज्ञात रहे स्पिक मैके द्वारा पूर्व में भी भारतीय शास्त्रीय संगीत के लब्ध प्रतिष्ठित कलाकारों जैसे मोहन वीणा वादक विश्व मोहन भट्ट, अभय रुस्तम सोपोरी, तीजन बाई, कविता दिवेदी, पद्मश्री गीता चंद्रन, संजीव अश्वनी शंकर, जैसे लब्ध प्रतिष्ठित कलाकारों की प्रस्तुति करा चुका है। भारतीय शास्त्रीय संगीत में गायन की नगर में प्रथम प्रस्तुति होगी।आयोजन में सभी शास्त्रीय संगीत प्रेमियों से उपस्थित होने की अपील इटारसी अध्याय के अध्यक्ष हेमंत शुक्ला, सुधीर गोठी, जम्मू सिंह उप्पल, जगदीश मालवीय वरिष्ठ बीजेपी नेता, मिलिंद रोंघे, नीरज चौहान, जाफर सिद्दीकी, हेमंत दुबे जमानी, विनीत चौकसे, श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल, डॉ. केसी साहू, सज्जन लोहिया, आनंद तिवारी प्राचार्य कुसुम मालपानी स्कूल, श्रीमती मनीता सिद्वीकी प्राचार्य जीनियस प्लानेट, श्रीमती राकेश मेहता प्राचार्य एमजीएम कॉलेज आदि ने की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!