इटारसी मंडी में 7500 तक पहुंचे मूंग के भाव

इटारसी मंडी में 7500 तक पहुंचे मूंग के भाव

इटारसी। कृषि उपज मंडी(Krashi upaj mandi) में खुली नीलामी के माध्यम से होने वाली मूंग(Moong)की खरीद में एक सप्ताह में किसानों की कृषि उपज मूंग के भाव 6800 रुपए तक पहुंच चुके हैं जिससे मूंग के भाव मेें काफी बढ़ोतरी हुई और 7 अक्टूबर को तो कुछ किसानों के मूंग के भाव 7500 रुपए तक पहुंच गये थे।
बता दें कि जो भाव मिला है वह समर्थन मूल्य से 450 रुपए अधिक है, जिससे किसान के चेहरों पर खुशी की लहर है। सचिव उमेश बसेडिय़ा शर्मा(Market Secretary Umesh Sharma Basedia Sharma) ने बताया कि जिन किसानों के मूंग के भाव सबसे ज्यादा प्राप्त हुए हैं उन कृषकों में कमल गूजरवाड़ा है जिन्होंने 6 बोरा मूंग 7500 रुपए के भाव से शिवओम ट्रेडिंग कंपनी(Shivom Trading Company) को बेची है। दूसरे किसान भी गूजरवाड़ा के सूरज हैं। उनकी मूंग भी शिवओम ट्रेडिंग कंपनी(Shivom Trading Company) ने 7505 रुपए में खरीदी है। इन किसानों ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा(MLA Dr. Sitasaran Sharma), एसडीओ राजस्व एवं भारसाधक अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी(Madan singh Raghuwanshi), मंडी प्रशासन और लायसेंसी व्यापारियों को धन्यवाद दिया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!