जिला अस्पताल में अब निजी सोनोग्राफी संचालक दे सकेंगे सेवाएं

जिला अस्पताल में अब निजी सोनोग्राफी संचालक दे सकेंगे सेवाएं

समन्वित प्रयासों से जिला अस्पताल में सोनोग्राफी जांच होगी पुन: शुरू
नर्मदापुरम।
जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन सुचारू संचालन में काफी समय से समस्याएं आ रही थी, जिससे सोनोग्राफी जांच कराने में विलंब होता है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को परेशानी भी होती थी। सोनोग्राफी के विशेषज्ञ नियुक्त नहीं से भी समस्याएं आ रही थी। जिसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की पहल से अब जिला अस्पताल में निजी अस्पताल के सोनोग्राफी संचालक सेवाएं दे सकेंगे।

इस संबंध में सोमवार को निजी सोनोग्राफी संस्थाओं के संचालकों की बैठक में निजी अस्पताल के संचालकों ने भी अपनी सहमति देते हुए कलेक्टर श्री सिंह की पहल को सार्थक पहल की सराहना की। इस पुनीत काम को जल्द ही एक नया नाम भी दिया जाएगा। बैठक में नर्मदापुरम तथा इटारसी के निजी अस्पताल संचालक शामिल रहे। जिनमें सोनोलॉजिस्ट, रेडियोलाजिस्ट, गायनोलॉजिस्ट, सहित अन्य विशेषज्ञ शामिल रहे।

इस दौरान सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार, डॉ आरके माहेश्वरी, डॉ सुनीता पांडे, डॉ श्रीवास्तव, डॉ श्रवण मालवीय, डॉ श्रुति मालवीय, डॉक्टर ऋषिकांत दुबे, डॉक्टर मलय जायसवाल सहित जिले के अनेक डॉक्टर व निजी अस्पताल संचालक शामिल रहे। इस मौके पर अनेक डॉक्टरों ने अपने सुझाव भी दिए।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!