डीपी जलने से कई क्षेत्रों में हो रही परेशानी

Post by: Rohit Nage

रीतेश राठौर, केसला। ग्राम में बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग कार्यालय केसला में जाकर मौखिक और आवेदन के माध्यम से हो रही परेशानी से अवगत कराया।

बता दें कि कल शाम से वार्ड 10 आजाद मोहल्ला में डीपी जल जाने से ब्राह्मण मोहल्ला, आजाद मोहल्ला और होली चौक में बिजली व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। साथ ही क्षेत्र में वोल्टेज को लेकर भी पहले से समस्या आ रही है। बच्चों की पढ़ाई में परेशानी जा रही है।कल रात से बिजली नहीं है। इसी बात को लेकर ग्रामीण इकट्ठे होकर सामूहिक रूप से आवेदन लेकर विद्युत विभाग कार्यालय केसला पहुंचे। फोन से पर बात करने पर पथरोटा के सहायक अभियंता ने बताया कि कल तक आपकी समस्या हल हो जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!