इटारसी। रेलवे प्लेटफार्म (Railway Platform) क्रमांक सात पर संचालित एक खानपान स्टाल में अनियमितताएं मिलने से उसे सील (Seal) कर दिया गया। बताया जा रहा है कि निर्धारित स्थान से अधिक जगह पर अतिक्रमण कर खानपान सामग्री बेची जा रही थी।
रेलवे जंक्शन इटारसी (Railway Junction Itarsi) में वेंडरों द्वारा अक्सर स्टाल से बाहर सामान रखकर बेचते हुए देखे जाते हैं, जिसके खिलाफ स्थानीय प्रबंधन ने मुहिम चलाई है। स्टेशन प्रबंधक डीएस चौहान (Station Manager DS Chauhan), डीसीआई विकास कुमार (DCI Vikas Kumar) और केटरिंग इंस्पेक्टर मोहित यादव (Catering Inspector Mohit Yadav) की टीम ने सभी प्लेटफार्म के खानपान स्टालों का जायजा लिया। यहां 6-7 नंबर प्लेटफार्म पर संचालित एचडी एंड सन्स स्टाल (HD & Sons Stall) के वेंडरों द्वारा स्टाल की निर्धारित स्थान से बाहर सामान रखकर खान पान सामग्री बेचते हुए पाए गए। जिसकी शिकायत केटरिंग इंस्पेक्टर ने मंडल के अधिकारियों से की थी। प्लेटफार्म पर अतिक्रमण किए जाने की जानकारी मिलने पर मंडल के अधिकारियों ने स्टाल सील करने के आदेश दिए। जिसके बाद स्टाल को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया।