होशंगाबाद। जिला आबकारी अधिकारी District Excise Officer और एसडीओपी पिपरिया के मार्गदर्शन में शराब माफियाओं Wine mafias पर कार्रवाई की। आबकारी एवं पुलिस की टीम ने मिलकर कुचबंदिया मोहल्ला, पिपरिया में कार्रवाही कर 1350 किलोग्राम महुआ लाहन और 35 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर अपराधियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। जब्ती सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 73 हजार रूपए बताई जा रही है। सात अपराधियों पर धारा 34 के तहत प्रकरण कायम किए गए है। 2 प्रकरणों में विवेचना जारी है तथा आरोपियो की तलाश की जा रही है।
आदर्शनगर Adarshanagarऔर कालिका नगर Kalika Nagar से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त
होशंगाबाद। देहात थाना पुलिस ने रविवार को दोपहर करीब साढ़े 12 से पौने 2 बजे के बीच कार्रवाई कर दुर्गा मंदिर के पीछे आदर्श नगर से बड़ी मात्रा में अवैध देसी मदिरा प्लेन जब्त Awedh Sharab कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस ने आज दोपहर दुर्गा मंदिर के पीछे आदर्श नगर से तीन आरोपियों सुरेश पिता छोटेलाल जाटव, जग्गू उर्फ जगदीश पिता बाबूलाल जाटव और दीपक मौर्य से 300 पाव देसी मदिरा प्लेन जब्त की है। तीनों आरोपी आदर्शनगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी होशंगाबाद के निवासी हैं। जब्त शराब की कीमत 18 हजार रुपए बतायी जा रही है।
इधर कोतवाली पुलिस ने भी आज दोपहर 1 से 2 बजे के बीच कालिका नगर एटीएम के पास बाबई रोड से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पासे से 22 पाव देसी मदिरा प्लेन जब्त की है। पुलिस के अनुसार मामले में आरोपी जितेन्द्र पिता भूरेलाल अहिरवार 21 वर्ष निवासी चक्कर रोड होशंगाबाद को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत 11 सौ रुपए बतायी जा रही है।