इटारसी। श्री काले महादेव मंदिर (Shri Kale Mahadev Temple) प्रज्ञा श्यामसुंदर परिसर (Pragya Shyamsundar Complex) साईं नगर कॉलोनी न्यूयार्ड (Sai Nagar Colony Newyard) में श्री हनुमान जन्म महोत्सव (Shri Hanuman Janma Mahotsav) का ऐतिहासिक आयोजन 16 अप्रेल को होने जा रहा है, जिसमें मंदिर की साज सज्जा की जाएगी।
इस अवसर पर सायंकाल 4 बजे श्री हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी जो यार्ड के प्रमुख क्षेत्रों से होते हुए वापस काले महादेव मंदिर पर समाप्त होगी। जब से साईं नगर में प्रज्ञा श्यामसुंदर आश्रम एवं काले महादेव खेड़ापति माता का मंदिर बना है तबसे यहां पर निरंतर धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। श्री हनुमान जन्म महोत्सव समिति ने सभी श्रद्धालुओं से श्री काले महादेव मंदिर में हनुमान जी का विशेष पूजन अर्चन करने एवं विशाल शोभायात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया है।