चालीस साल पुराने तवा ब्रिज की मरम्मत का कार्य पुन: शुरु

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मप्र (MP,) के सबसे बड़े रोड ब्रिज तवा ब्रिज ( Tawa Bridge) की मरम्मत का काम पुन: प्रारंभ हो गया है। पुरानी ठेका कंपनी (Old Contracting Company) ने समय पर काम नहीं किया और लापरवाही की तो उसके खिलाफ एफआईआर (FIR) करा दी गई है। अब दो कंपनियां मिलकर इसकी मरम्मत का काम कर रही हैं। ब्रिज पर मरम्मत कार्य के चलते यहां से ट्रैफिक (Traffic) बंद किया है।
संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम प्रवीण निमझे (Divisional Manager Madhya Pradesh Road Development Corporation Praveen Nimjhe) ने बताया कि तवा पुल बॉक्स टाइप ब्रिज (Box Type Bridge) है जो कि लगभग 40 वर्ष पुराना है। पुल पर भारी वाहनों के आवागमन के चलते कुछ एक्सपेंशन जॉइन्स (Expansion Joints) पर सेटलमेंट (Settlement) परिलक्षित हुए हैं। इन सेटलमेंट को पुन: शीघ्र मरम्मत करने हेतु कार्य प्रारंभ कर दिया है। साथ ही बेरिंग (Bearing) एवं क्षतिग्रस्त पेडस्टल का पुनर्निर्माण कार्य मेसर्स सेन्फील्ड इंडिया लिमिटेड (M/s Seinfield India Limited) द्वारा किया जाएगा।
ज्ञात हो कि तवा ब्रिज के मरम्मत (Pedestal) का कार्य पुन: शुरू किया है, आगामी 15 जून 2022 तक पुल पर से यातायात पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) ने आदेश जारी किया है जो 13 अप्रैल से प्रभावशील हो गया है। कलेक्टर ने जारी आदेश में उल्लेख किया है कि तवा ब्रिज से यातायात प्रतिबंधित अवधि के दौरान भारी वाहनों के आवागमन के लिए मार्गो का डायवर्सन (Diversion) किया गया है जिसके अनुसार पिपरिया, जबलपुर से भोपाल, इंदौर की ओर जाने वाले भारी वाहन व्हाया पिपरिया, सांडिया, बरेली होते हुए भोपाल, इंदौर की ओर डायवर्ट किया है, सोहागपुर, बाबई से भोपाल, इंदौर की ओर जाने वाले वाहन व्हाया बाबई, नसीराबाद, नांदनेर, शाहगंज होते हुए भोपाल, इंदौर के लिए, बाबई से इटारसी, बैतूल की ओर जाने वाले लोक परिवहन एवं भारी बसें व्हाया बाबई, सांगाखेड़ा, बांद्राभान होते हुए इटारसी, बैतूल की ओर, बाबई से नर्मदापुरम, भोपाल की ओर जाने वाले लोक परिवहन एवं बसें व्हाया बाबई, सांगाखेड़ा, बांद्राभान होते हुए नर्मदापुरम, भोपाल की ओर, इटारसी, बैतूल से बाबई की ओर जाने वाले लोक परिवहन एवं बसें व्हाया इटारसी मंडी, धोखेड़ा, बांद्राभान, सांगाखेड़ा होते हुए बाबई की ओर, नर्मदापुरम/ भोपाल से बाबई की ओर जाने वाले लोक परिवहन एवं भारी वाहन व्हाया बांद्राभान, सांगाखेड़ा होते हुए बाई की ओर, बाबई से इटारसी , बैतूल की ओर जाने वाले लोक परिवहन एवं बसें व्हाया बाबई, बकतरा, शाहगंज, बांद्राभान, धोखेड़ा होते हुए इटारसी/बैतूल की ओर, बाबई से नर्मदापुरम, भोपाल की ओर जाने वाले भारी वाहन व्हाया बाबई, बकतरा, शाहगंज, बांद्राभान होते हुए नर्मदापुरम, भोपाल की ओर, इटारसी, बैतूल से बाबई , पिपरिया की ओर जाने वाले भारी वाहन व्हाया इटारसी मंडी, धौखेड़ा, बांद्राभान, शाहगंज, बकतरा होते हुए बाबई, पिपरिया की ओर, नर्मदापुरम, भोपाल से बाबई, पिपरिया की ओर जाने वाले भारी वाहन व्हाया बांद्राभान, शाहगंज, बकतरा होते हुए बाबई, पिपरिया की ओर डायवर्ट तथा भोपाल से बाबई, पिपरिया, जबलपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन व्हाया गडरिया नाला, बांद्राभान, शाहगंज, बकतरा होते हुए बाबई, पिपरिया की ओर डायवर्ट किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!