इटारसी। निनाद सिंगर्स के तत्वावधान में संगीत की सुरमयी शाम कार्यक्रम का आयोजन पाश्र्व गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर 16 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे से पं. भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में होगा। ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य आलोक गिरोटिया ने बताया कि किशोर कुमार की पुण्य तिथि 13 अक्टूबर को है। इस दिन नवरात्रि की अष्टमी तिथि होने से कार्यक्रम को 16 अक्टूबर को किया जा रहा है।
श्री गिरोटिया ने बताया कि अमिताभ बैस, अतुल शुक्ल, प्रदीप बैस, शशांक बैसाखिया, संजय दीवान, दीपक सोनी, मनु बैस, संदीप त्रिपाठी, विशाल आम्बले, श्वेता तिवारी और राधिका राणा कार्यक्रम में किशोर कुमार के गीतों को अपनी आवाज में प्रस्तुत करेंगे।
13 के ईश्वर में होगा कार्यक्रम
किशोर कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर साईं म्युजिकल ग्रुप के तत्वावधान में किशोर कुमार की याद में संगीतमय कार्यक्रम ‘तेरी दुनिया से होके मजबूर चलाÓ 13 अक्टूबर को ईश्वर रेस्टॉरेंट न्यास कालोनी में होगा।