पुरानी इटारसी में बस्ती के बीच शराब दुकान का फिर विरोध

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पुरानी इटारसी (Old Itarsi) में विधायक कार्यालय (MLA Office) के सामने से हटायी गई शराब दुकान को थोड़ा आगे बस्ती के बीच में ही पुन: प्रारंभ होने का वहां के निवासी फिर विरोध कर रहे हैं। वार्ड के लोगों ने विधायक को लिखे पत्र में इसे आबादी से दूर कराने की मांग की है।

वार्ड 6 की जनता ने पत्र में कहा कि पूर्व में अंग्रेजी शराब (English Liquor) की दुकान 2023-2024 सत्र के लिए शंकर जनरल स्टोर विधायक कार्यालय के सामने पुरानी इटारसी खोली गई थी, जिसका आम जनता ने विरोध किया और विधायक कार्यालय के सामने से उसे विस्थापित करने के कहा गया। शराब के ठेकेदार ने वहां से 100 मीटर की दूरी पर ही घनी आबादी के क्षेत्र रेवा जनरल स्टोर के बाजू में इसे पुन: प्रारंभ कर दिया है। आमजन का कहना है कि यहां बच्चे, महिलाएं परिवार के साथ रहती हैं। वहां पर एक जर्जर मकान में शराब ठेकेदार ने वह दुकान स्थापित कर दी जिससे वहां रहने वालों में बहुत रोष है।

यहां रहने वाले अपनी शिकायत लेकर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के पास पहुंचे। विधायक ने तुरंत कलेक्टर और आबकारी विभाग को सूचित कर शराब की दुकान हटाने को कहा। विधायक डॉ. शर्मा ने 2 दिन का आश्वासन दिया है उसके बाद जनता स्वयं कलेक्टर के पास जाकर उसका विरोध करेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!