इटारसी। नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election) में जनता का विश्वास प्राप्त कर इटारसी (Itarsi) के चुने हुए सभी 34 वार्ड के पार्षद, उपाध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष का सम्मान समारोह प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (Private School Association) द्वारा जीनियस प्लानेट स्कूल सभागार (Genius Planet School Auditorium) में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष इटारसी नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Itarsi Narmadapuram MLA Dr Sitasaran Sharma) के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सीतासरन शर्मा ने कहा कि वे आज स्वयं अपने आप को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्य और संरक्षक के रूप में मानते हैं। पार्षद ज़ब इस सम्मान को देखेंगे तब तब उन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास होगा। सभी को अपने अपने कार्यों से जनता की कसौटी पर खरा उतरना है। डॉ शर्मा ने कहा की क़ुछ लोग इस सम्मान समारोह से खुश नहीं हैं और विचलित हैं।
सम्मान समारोह में मंच पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल राजपूत, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, पीएसए के जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज, राममोहन मलैया, नगर अध्यक्ष जाफऱ सिद्दीकी की उपस्थित रहे।
स्वागत उद्बोधन में नगर अध्यक्ष जाफऱ सिद्दीकी ने कहा की मुख्य अतिथि हमारे संगठन के सदस्य और संरक्षक हैं। जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज ने कहा कि संगठन ने पार्षदों का सम्मान इसलिए किया कि जब भी पार्षद इस सम्मान पत्र को देखेंगे तो उन्हें अपनी जिम्मेदारी का अहसास होगा। वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे ने कहा की शहर में गुंडा तत्व को मिटाने में विधायक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, अब नए पार्षदों का समय है वह अपना काम पूरी ईमानदारी से करें।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि सभी पार्षद मिलकर हम शहर के चहुंमुखी विकास पर विशेष ध्यान देंगे। सभी का साथ सभी का विकास के लक्ष्य को लेकर हम चलेंगे औऱ शहर को विकास की गति प्रदान करेंगे। सम्मान समारोह को सीएमओ हेमेश्वरी पटले एवं उपाध्यक्ष निर्मल राजपूत ने भी संबोधित किया।
आभार सचिव नीलेश जैन ने किया। सम्मान समारोह में पीएसए के कोषाध्यक्ष नटवर पटेल, अशोक अवस्थी, आरके गौर, हरप्रीत छाबडा, लोकेन्द्र साहू, रविशंकर नागर, प्रशांत चौबे, रमेश प्रधान, प्रदीप जैन, आरती जैसवाल, सरोज चौहान, बरखा पटेल, अंकिता चौबे, मंजू ठाकुर, गुंजन जैन, मीना परसाई, कीर्ति कनौजिया, संध्या जैन एवं समस्त पदाधिकारी तथा सदस्य के साथ ही गणमान्य नागरिक विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारी, लायंस क्लब के पदाधिकारी, खेल संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। सम्मान समारोह का संचालन मनीता सिद्दीकी द्वारा किया गया।