होशंगाबाद। पूर्व में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021 के परिप्रेक्ष्य में जन सुनवाई कार्यक्रम आगामी आदेश तक स्थगित की थी। आगामी 21 दिसंबर 2021 मंगलवार से जन सुनवाई कार्यक्रम यथावत पूर्व की भांति प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।
अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया (Additional Collector Aditya Richaria) ने इस संबंध में जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखो, अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को जन सुनवाई कार्यक्रम पूर्व की भांति आगामी मंगलवार से यथावत आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।