इटारसी। तापमान में आगामी दो दिनों में गिरावट आने की संभावना है। फिलहाल मौसम में आंशिक गर्मी महसूस की जा रही है। आगामी चौबीस घंटे में उत्तरी मप्र में हल्का और मध्यम कोहरे की संभावना है, शेष प्रदेश में मौसम शुष्क (Dry weather) ही रहेगा।
मौसम विभाग (weather department) से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में तथा उज्जैन, शाजापुर, आगर, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, भोपाल, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और बालाघार जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा होने की संभावना है। 19 और 20 दिसंबर को तापमान में गिरावट की संभावना जतायी जा रही है।